फिल्म अटैक व बच्चन पांडे में नजर आएंगी जैकलीन
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। लेकिन अगर एक शब्द में उनका इंट्रो देना हो तो वो शब्द होगा- धमाका। जल्द ही जैकलीन फर्नांडीज फिल्म अटैक और फिल्म बच्चन पांडे में नजर आने वाली हैं। यानी जैकलीन इस बार डबल धमाल मचाती नजर आएंगी।
जैकलीन फर्नांडीज अपनी आने वाली फिल्म अटैक के प्रमोशन के लिए मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान जैकलीन बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रहीं थीं।जैकलीन फर्नांडीज की ये आउटफिट इंटरनेशनल क्लोदिंग लाइन फिलीप्प प्लेएन की है।जैकलीन ने अपने आउटफिट को लेदर फ्लोरल क्रॉप्ड बाइकर जैकेट के साथ जोड़ा, जिसकी कीमत 6,55,615 रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.