पर्यावरण की सुरक्षा, निरन्तर प्रयासरत हैं एसोसिएशन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जिला पेरेंट्स एसोसिएशन अभिभावको के हितो की रक्षा एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बिना रुके, बिना थके निरन्तर प्रयासरत है। गाजियाबाद के विजय नगर स्थित सेक्टर -9 के रामलीला मैदान में लगाए जा रहे दूसरे चरण के दो दिवसीय किताब कॉपी, ड्रेस एक्सचेंज मेले का शुभारंभ महानगर गाज़ियाबाद के उद्यान प्रभारी डाॅ. अनुज कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ। डाॅ. अनुज सिंह ने फीता काट कर एवं मेले में आये अभिभावको को अपने हाथों से कॉपी किताब एक्सचेंज कराकर बुक एक्सचेंज मेले का उद्घाटन किया। बुक एक्सचेंज मेले में जबरदस्त उत्साह के साथ एक दूसरे से किताब कॉपी एक्सचेंज करने के लिए भीड़ लगनी शरू हो गई और शनिवार दोपहर एक बजे तक लगभग 900 अभिभावको की किताब कॉपी एक्सचेंज कर दी गई। शहर के सीबीएसई / आईसीएसई / यूपी बोर्ड में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको ने बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से किताब कॉपी एक्सचेंज करके भरपूर लाभ उठाया। जीपीए द्वारा लगातार पाँचवे वर्ष लगाए जा रहे। इस निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले को पूरे भारत वर्ष से प्रसंशा मिल रही है और अपने अपने राज्यो में पेरेंट्स के लिए कार्य कर रही संस्थाओं ने जीपीए की तर्ज में अपने यहाँ बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन शरू करना प्रारंभ कर दिया है। जिससे जीपीए की शिक्षा में बदलाव की मुहिम को बल मिलता दिखाई पड़ रहा है। इस मुहिम से जहाँ किताब कॉपी के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा प्रत्येक वर्ष की जा रही लूट पर रोक लग रही है और अभिभावको हजारो रुपये बचाकर को आर्थिक राहत मिल रही है।
वही, दूसरी तरफ किताब कॉपी प्रिंटिंग के लिए देश के लाखों पेड़ो को कटने से भी बचाया जा रहा है और पर्यावरण को स्वस्छ बनाने में भी मदद मिल रही है। इस बार जीपीए का लक्ष्य इस मुहिम के माध्य्म से कम से कम पचास हजारो अभिभावको को एक दूसरे से किताब कॉपी, ड्रैस एक्सचेंज कराने लक्ष्य है। जिसको सफल करने के लिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की पूरी टीम प्रयासरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.