सीएम खट्टर ने सीबीआई जांच की सिफारिश की
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में चिंटेल्स पाराडाइजो आवासीय परिसर में हुई घटना की मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इस आवासीय परिसर में इमारत का एक हिस्सा ढहने के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी। खट्टर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि हम इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप देंगे।
गौरतलब है कि 10 फरवरी को गुरुग्राम के सेक्टर-109 में चिंटेल्स पाराडाइजो आवासीय परिसर की छठी मंजिल पर स्थित एक अपार्टमेंट का पहले एक कमरा ढहा, जिसके बाद पहली मंजिल तक उस तरफ का हिस्सा ढहता चला गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी।
खट्टर द्वारा राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार को किसी अन्य मुद्दे पर निशाना बनाए जाने के बाद सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई और फिर इस मामले पर सदन में चर्चा शुरू हुई। खट्टर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में विभिन्न घोटाले हुए थे।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। भाजपा के इस शासनकाल में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है और एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं। खट्टर ने जोर देकर कहा कि जब भी सरकार के संज्ञान में कोई गलत कार्य आया है, तो उसने आवश्यक कार्रवाई की है।
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान ही चिंटेल्स पाराडाइजो आवासीय परियोजना को लाइसेंस दिया गया था। साथ ही हुड्डा ने इस पर कहा कि अगर लाइसेंस देकर मैंने अपराध किया है, तो मुझे गिरफ्तार कर लें। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंटेल्स पाराडाइजो मामला जांच के लिए सीबीआई को दिया जाएगा। सोमवार को हरियाणा के मंत्री जे पी दलाल ने विधानसभा में कहा था कि इस मामले में एक प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.