बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'होली मिलन' कार्यक्रम
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। हिंदू युवा वाहिनी, जिला शामली परिवार द्वारा 'होली मिलन' कार्यक्रम, बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेलते हुए वहिनी के संरक्षक माननीय श्री आदित्यनाथ योगी की उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दी। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली, एक बैठक मोहल्ला नंदू प्रसाद में स्थित शिव मंदिर में चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक की अध्यक्षता में व मनोज रूहेला नगर अध्यक्ष के संचालन में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम भगवान के श्री चरणों में फूल चढ़ाते हुए होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसके उपरांत वाहिनी के सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे के गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने होली पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि हिरनाकुश, अपनी बहन होलिका को विष्णु हरि भक्त अपने बेटे पहलाद को जलाने के लिए आदेश दिया था जिसका पालन करते हुए होलीका ने भक्त पहलाद को गोद में लेकर बैठ गई और आग लगा ली। जिसमें होलिका जलकर राख हो गई और भक्त पहलाद विष्णु हरि कृपा से आग से कुशल वापस लौट आए। इसी तरह से बुराई पर अच्छाई की जीत हुई। जिसे हम होली के रूप में मनाते आ रहे हैं। इसलिए हमें होली बड़ी सादगी के साथ बनानी चाहिए। यह होली का त्यौहार आपस में गले मिलकर भाईचारे का संदेश देता है। होली मिलन के आयोजित कार्यक्रम में विपिन गोयल (नेताजी), बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, अरविंद कोशिश जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर राणा जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप नीरवाल जिला उपाध्यक्ष, अनुराग गोयल जिला मंत्री, सतीश अचार्य, मनी कंबोज, वरुण भारद्वाज, राकेश आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.