गुरुवार, 31 मार्च 2022

चीन ने तालिबान सरकार का खुलकर समर्थन किया

चीन ने तालिबान सरकार का खुलकर समर्थन किया   

सुनील श्रीवास्तव            
काबुल/बीजिंग। पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ी अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का चीन ने खुलकर समर्थन किया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि अफगानिस्तान अब अस्थिरता से स्थिरता की ओर बढ़ रहा है। अपने बयान में चीन ने एक बार भी अफगानिस्तान में रहे मानवाधिकार उल्लंघन और महिलाओं पर बढ़ रहे जुल्म का जिक्र नहीं किया। शी जिनपिंग ने कहा- चीन हमेशा से अफगानिस्तान की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता रहा है। चीन अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने में सहयोग करता रहेगा। शी जिनपिंग ने अपने बयान में ये भी कहा कि अफगानिस्तान में पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ उसके बाद वहां तुरंत कई क्षेत्रों में विकास करने की जरूरत है। 
चीन के अनहुई इलाके में हुई क्षेत्रीय देशों की बैठक में शी जिनपिंग ने ये बात कही।  इस बैठक में अफगानिस्तान, चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग ने कहा कि चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मिलकर राजनीति, विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर त्रिपक्षीय सहयोग तंत्र स्थापित करना चाहिए। इसके अलावा वांग ने ये भी कहा कि चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरकार को आपस में मिलकर आपसी सहयोग से चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर को अफगानिस्तान तक ले जाना चाहिए। 
लड़कियों की शिक्षा पर अफगान सरकार का सफेद झूठ
अफगानिस्तान सरकार में तत्कालीन विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने बैठक में कहा कि अफगानिस्तान महिलाओं और बच्चों को लेकर अंतराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को समझता है। खास तौर पर लड़कियों की शिक्षा को लेकर अंतराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान इस दिशा में एक के बाद एक कदम आगे बढ़ा रहा है। मुत्ताकी ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ने लड़कियों को कभी स्कूल जाने से नहीं रोका। उन्होंने ये भी कहा कि देश में अबतक 60 फीसदी से ज्यादा स्कूल खोले जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...