पंजाब में भाजपा को सीटें नहीं मिलने पर चिंता: राउत
कविता गर्ग
मुंबई। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने मयावती और औवेसी को पद्मविभूषण एवं भारत रत्न देने की वकालत की है। पंजाब में भाजपा को सीटें नहीं मिलने पर उन्होंने चिंता जताई। भाजपा पर तंज भी कसा।
संजय राउत ने कहा कि बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। यूपी उनका राज्य था। फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई है। बीजेपी की जीत में मायावती और असुद्दीन औवेसी का योगदान है। इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं।
संजय राउत ने कहा कि पंजाब की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकारा है। पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने वहां जमकर प्रचार किया। फिर भी बीजेपी क्यों हार गई? चिंता का विषय ये हैं कि राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी को जनता ने क्यों नकारा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.