भारत ने 'डब्ल्यूटीओ' में बैठक बुलाने का सुझाव दिया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत ने कोविड-19 महामारी के दौरान ई-कॉमर्स की भूमिका पर चर्चा के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में एक बैठक बुलाने का सुझाव दिया है। डब्ल्यूटीओ में भारत के राजदूत ब्रजेंद्र नवनीत द्वारा 23-24 फरवरी को आयोजित महासभा की बैठक में दिए गए एक बयान में इसका उल्लेख किया गया। इस बयान के अनुसार कई सदस्यों ने इस बारे में बात की कि कैसे ई-कॉमर्स ने महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उनकी अर्थव्यवस्थाओं को मदद पहुंचाई। बयान के मुताबिक, नवनीत ने कहा, ‘‘भारत महामारी के दौरान ई-कॉमर्स की भूमिका पर चर्चा करने का सुझाव देता है।
हर देश के सकारात्मक उदाहरण हो सकते हैं। लेकिन, क्या अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स ने एक बड़ी भूमिका निभाई? विशेष रूप से सीमा-पार व्यापार के संबंध में सदस्यों के अनुभवों को सुनकर अच्छा लगेगा।’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.