ब्रह्मोस के लिए एयर-लॉन्च वर्जन विकसित: भारत
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत की एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल हाल ही में पाकिस्तान में क्रैश हो गई। इस मिसाइल क्रैश से पाकिस्तान में खलबली मच गई और भारत-पाकिस्तान के बीच एक नया विवाद छिड़ गया। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब भारत के रूसी मूल के सुपरसोनिक मिसाइल ने पाकिस्तान में हंगामा खड़ा किया है। इस तरह की घटनाओं से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़ा होता है।
इस घटना के कुछ दिनों बाद ब्रह्मोस मिसाइल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। समाचार एजेंसी ने एक रिपोर्ट में बताया कि भारत, ब्रह्मोस के लिए एक एयर-लॉन्च वर्जन विकसित कर रहा है। जिससे ब्रह्मोस मिसाइल 800 किलोमीटर से अधिक दूरी पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम होगी। इससे पहले ब्रह्मोस 300 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.