एकेडमी विद्यालय में दीक्षान्त समारोह का आयोजन
संदीप मिश्र
बाराबंकी। सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के अगले सोपान पर जाने के लिए एक दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन अर्चन से किया गया। गणेश वन्दना द्वारा सिद्धि विनायक गणेश को अपना भाव समर्पित किया गया।
छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एक छोटी सी नाटिका द्वारा बताया गया कि किस तरह नर्सरी से प्रेप तक क्या क्या सीख कर इन सोपानों को पार किया गया। अक्षर ज्ञान, संगीत नृत्य द्वारा ककहरा सीखने की सारी प्रक्रिया बताई गई। अन्त में बच्चों को नयी कक्षा में जाने हेतु उपाधि पत्र, प्रदान किया गया तथा शपथ ग्रहण कराया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. अंजली श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.