रविवार, 27 मार्च 2022

पूर्व सीएम ने सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहराया

पूर्व सीएम ने सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहराया   


इकबाल अंसारी        

कोलार। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व जनतादल (एस) विधायक दल के नेता एच. डी कुमारस्वामी ने राज्य में अशांति और सभी अप्रिय घटनाओं के लिए विपक्षी और कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहराया है। कुमारस्वामी ने यहां मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा नहीं चाहती कि राज्य के लोग शांतिपूर्ण जीवन जिएं। उन्हें बस सत्ता की जरूरत है। वे सत्ता के लिए चाहे कुछ भी कर लें। दोनों पार्टियां राज्य की अखंडता को कमजोर कर रही हैं। उनका उद्देश्य धर्म के धर्म के बीच संघर्ष पैदा करना और शांति भंग करना है।pm

उन्होंने सिद्धारमैया पर हमला करते हुए कहा कि यह उन्हीं की चाल है कि धार्मिक स्थलों, मेलों और धार्मिक लोगों को व्यापार करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने सिद्धारमैया पर हिजाब विवाद को भी सघर्ष का कारण बनाने का आरोप लगाया। कुमारस्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि 2018 में गठित गठबंधन सरकार के पतन के लिए जिम्मेदार श्री सिद्धारमैया ने भाजपा सरकार का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि अब सिद्धारमैया गुमराह कर रहे हैं कि जद(एस) ने भाजपा के साथ समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित तथ्य है कि वह भाजपा के संपर्क में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सवाल का जवाब दिया कि अगर चुनाव समय से पहले कराया जाता है तो उनकी पार्टी सामना करने के लिए तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...