गुरुवार, 10 मार्च 2022

आरोप लगने के बाद कपिल के खिलाफ ट्रेंड शुरू

आरोप लगने के बाद कपिल के खिलाफ ट्रेंड शुरू 
कविता गर्ग  
मुंबई। मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे‌। डायरेक्टर ने दावा किया था कि कपिल ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने से मना कर दिया है क्योंकि उसमें कोई कमर्शियल स्टारकास्ट नहीं है। इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर कपिल के खिलाफ ट्रेंड शुरू हो गया था। हालांकि, अब कपिल शर्मा ने इन अरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और करारा जवाब दिया है।
 दरअसल, एक यूजर ने कपिल शर्मा से पूछा, ‘कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से क्यों घबरा गए कपिल। किस बात का डर था, जो विवेक अग्निहोत्री और उनकी फिल्म की सुप्रतिष्ठित स्टारकास्ट को अपने शो पर आने का न्योता नहीं दिया।  इस ट्वीट पर कपिल ने जवाब देते हुए कहा कि ये बात यह सच नहीं है‌। उन्होंने ये भी कहा कि कभी भी एकतरफा कहानी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। 
कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए लिखा, ‘यह सच नहीं है राठौड़ साहब, आपने पूछा इसलिए बता दिया। बाकी जिन्होंने सच मान ही लिया है, उन्हें एक्सप्लेनेशन देने का क्या फायदा। एक अनुभवी सोशल मीडिया यूजर होने के नाते आपको सुझाव दे रहा हूं। आज के सोशल मीडिया की दुनिया में कभी भी एकतरफा कहानी पर विश्वास मत कीजिएगा।  धन्यवाद।

कुछ समय पहले एक यूजर ने ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री  को टैग करते हुए पूछा था, ‘विवेक सर, इस फिल्म को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करने की जरूरत है। आपने सबका सहयोग किया है। प्लीज इस फिल्म को भी प्रमोट करें‌। हम सब मिथुन दा अनुपम खेर को एक साथ देखना चाहते हैं। धन्यवाद!’ इस ट्वीट पर विवेक  ने जबाव देते हुए लिखा, ‘मैं ये फैसला नहीं ले सकता कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाना चाहिए। ये पूरी तरह से कपिल शर्मा और उनके मेकर्स पर डिपेंड करता है। जहां तक बॉलीवुड की बात है तो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के लिए कहा था- वो राजा हैं हम रंक’।

इससे पहले भी विवेक  ने एक ट्वीट कर बताया था कि वह खुद कपिल शर्मा  के शो के बहुत बड़े फैन हैं लेकिन उन्हें शो में बुलाने से मना कर दिया गया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं भी उनका फैन हूं, लेकिन फैक्ट ये है कि उन्होंने हमें अपने शो पर बुलाने से मना कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...