गृहमंत्री शाह ने फिल्म की टीम के साथ मुलाकात की
कविता गर्ग
मुंबई। देशभर में इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की ही चर्चा हो रही है। इस फिल्म की हर कोई तारिफ कर रहा है। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की प्रशंसा में काफी कुछ कहा था।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की टीम के साथ मुलाकात की है।
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर अमित शाह को धन्यवाद दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘अमित शाह, बहुत-बहुत धन्यवाद आपके प्रोत्साहन के लिए। कश्मीरी लोगों और सेना के लिए आपकी निरंतर कोशिश सराहनीय है। शांतिपूर्ण और विकसित कश्मीर के लिए आपका विजन, इंसानियत और भाईचारे को मजबूती देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.