बुधवार, 23 मार्च 2022

24 को राज्य विधानसभा संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

24 को राज्य विधानसभा संबोधित करेंगे राष्ट्रपति 

इकबाल अंसारी    

गांधीनगर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बृहस्पतिवार (24 मार्च) को राज्य विधानसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने बुधवार को यह जानकारी दी। आचार्य ने मौजूदा बजट सत्र के दौरान सदन को बताया कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की पहल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत, राष्ट्रपति कोविंद 24 मार्च को पूर्वान्ह्र 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच गुजरात विधानसभा को संबोधित करेंगे।

गुजरात के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शुक्रवार को कोविंद जामनगर में आयोजित होने वाले एक समारोह में भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) ‘वलसुरा’ को ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान करेंगे। ‘प्रेसिडेंट कलर’ राष्ट्र के लिए असाधारण सेवा के सम्मान में एक सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। वर्ष 1942 में स्थापित आईएनएस वलसुरा, भारतीय नौसेना का एक प्रमुख प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...