मेधावी छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, मेरठ रोड में 12 मार्च, 2022 को विद्यार्थियों की अकादमिक उत्कृष्टता को स्वीकृत व सम्मानित करने के उद्देश्य से, शैक्षणिक सत्र 2020 -21 के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था। आशा शर्मा, महापौर गाजियाबाद- मुख्य अतिथि और रोहित पाठक, निदेशक- एचआर- डीपीएसजी सोसायटी विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से किया गया। तत्पश्चात, केवीपीवाई और एनटीएसई स्कालर्स के साथ मेधावी छात्रों को गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या संगीता मुखर्जी रॉय ने गर्वित विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों को जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए पोषित करता है और बेहतर इंसान बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाता है।
मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को उनके बच्चों के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यालय को विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और परिवार प्रणाली के पारंपरिक मूल्यों को विकसित करना चाहिए। इस अवसर पर रोहित पाठक ने कहा कि राजनीति और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में देश को मजबूत बनाने के लिए छात्र ब्रिगेड को तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.