बाइक सवार 4 तस्करों से नशीला पदार्थ बरामद किया
नरेश राघानी
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बाइक सवार चार तस्करों से 21 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। मामला पिडावा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ये चारों तस्कर बाइक पर सवार होकर गांजा छिपाकर कहीं ले जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने इन चारों को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान इन चारों से 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इन चारों अवैध तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और इनकी दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, चारों आरोपियों में से दो मध्य प्रदेश और दो राजस्थान के रहने वाले हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया अवैध कार्यों की धरपकड़ के दौरान इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों की पहचान 28 वर्षीय थानसिंह निवासी पिडावा राजस्थान, 30 वर्षीय मेहरबान सिंह निवासी खैराना (रामगढ़) मध्य प्रदेश, 28 वर्षीय गोरधनलाल थाना पिडावा राजस्थान और 32 वर्षीय कमल उर्फ कमलेश निवासी झरनिया मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। मोनिका सेन ने कहा कि फिलहाल इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन अभी इनसे पूछताछ की जा रही है। ताकि इनके तारों का पता लगाया जा सके। हो सकता है इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.