गुरुवार, 3 मार्च 2022

19 उड़ानें संचालित करेंगे भारतीय वाहक: सिंधिया

19 उड़ानें संचालित करेंगे भारतीय वाहक: सिंधिया   

मनोज सिंह ठाकुर       

भोपाल। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आईएएफ और भारतीय वाहक, यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 3,726 भारतीयों को भारत वापस लाने के लिए गुरुवार को 19 उड़ानें संचालित करेंगे। ऑपरेशन गंगा के तहत, भारतीय वायुसेना, एयर इंडिया और इंडिगो की आठ उड़ानें गुरुवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से भारत के लिए संचालित होंगी, उन्होंने ट्विटर पर कहा।भारतीय वायु सेना इस निकासी अभियान के लिए अपने सी-17 सैन्य परिवहन विमान का उपयोग कर रही है। भारत यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसियों जैसे रोमानिया, हंगरी और पोलैंड से विशेष उड़ानों के माध्यम से अपने नागरिकों को निकाल रहा है क्योंकि 24 फरवरी से यूक्रेनी हवाई क्षेत्र रूसी सैन्य हमले के कारण बंद है।

सिंधिया ने कहा कि इंडिगो की दो उड़ानें रोमानियाई शहर सुसेवा से और स्पाइसजेट की एक उड़ान गुरुवार को स्लोवाकिया के शहर कोसिसे से रवाना होगी। आईएएफ, गो फर्स्ट और एयर इंडिया गुरुवार को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भारत के लिए पांच उड़ानें संचालित करेंगे, उन्होंने कहा, इंडिगो उसी दिन पोलिश शहर रेज़ज़ो से भारत के लिए दो उड़ानें संचालित करेगा। सभी हाथों से डेक पर और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश के साथ, हम आज अपने 3,726 लोगों को घर वापस लाएंगे। जय हिंद सिंधिया ने ट्वीट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...