सोमवार, 28 मार्च 2022

एसडीएम ने गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया

एसडीएम ने गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया 

संदीप मिश्र            
कप्तानगंज। उप जिलाधिकारी ने नगर में स्थित गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया। जिसमें मानक के अनुरूप पशुओं को पुष्टाहार न दिये जाने को लेकर कर्मचारियों को फटकार लगाई एवं हिदायत दी की भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता पायी गई तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 
सोमवार को उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल कप्तानगंज गौशाला नगर पंचायत स्थिति पर औचक निरीक्षण अपने दल बल के साथ किया,जहाँ काफी अनिमियता जाँच के दौरान पाई गयी। वहां पर साफ सफाई की ब्यवस्था ठीक न होने के कारण व पशुओं को मानक के अनूरूप चारा आदि न देने के कारण कर्मचारियों को फटकार लगाई उन्होनें कहा कि प्रति पशु को 100 ग्राम गुड़,25 ग्राम नमक व 200 ग्राम चोकर दिया जाय। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...