सीएम विजयन ने पीएम मोदी से मुलाकात की
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरूवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक केरल सरकार की महत्वाकांक्षी सेमी-हाई स्पीड रेल परियोजना सिल्वरलाइन के खिलाफ विपक्षी दलों के भारी विरोध की पृष्ठभूमि में हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि विजयन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है।
पीएमओ ने बैठक की तस्वीरें भी ट्वीट कीं। खबरों के मुताबिक , विजयन को केरल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करनी थी, जिसमें सिल्वरलाइन परियोजना भी शामिल है। सिल्वरलाइन परियोजना को के-रेल परियोजना के रूप में भी जाना जाता है। यह केरल सरकार और रेल मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम है। केरल को परियोजना के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.