उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, उलट-फेर
नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम को लेकर उलट-फेर जारी है। हालांकि सर्दी का प्रकोप काफी कम हो गया है। लेकिन अभी भी सुबह-शाम लोगों को ठंड परेशान कर रही है, तो वहीं कई राज्यों में बारिश ने लोगों को काफी तंग किया हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि शुक्रवार से फिर दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा और पारा चढे़गा। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। हालांकि, तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
केवल दिल्ली ही नहीं यूपी, बिहार, एमपी और छत्तीसगढ़ में आज मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिलेगी। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि राजस्थान में पारा एकदम से चढ़ गया है, वहां पर गर्मी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है । यहां कल कई शहरों में पारा 32 के पार रहा जिससे इस बात का पता चलता है कि गर्मी ने राजस्थान में पूरी तरह से दस्तक दे दी है।वैसे भी आईएमडी ने इस बार राजस्थान में ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका जताई है।
हालांकि, वहीं पूर्वोत्तर में आज भी बारिश होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। असम, सिक्किम और मिजोरम में भी मेघ बरसने की आशंका है और इसी वजह से यहां पर अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी की आशंका है और इसी वजह से यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं स्काईमेट का कहना है राजस्थान के पश्चिमी भाग में आज हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज फलोदी, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और श्री गंगानगर में बारिश हो सकती है।दरअसल, सीकर, अलवर, जयपुर में भी कुछ बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.