बुधवार, 9 मार्च 2022

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू  

संदीप मिश्र       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के अभी नतीजे भी सामने नहीं आए हैं।लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों में फिसड्डी बताई जा रही मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है। जिसके चलते परिवार के लोगों को अहम जिम्मेदारियां देते हुए पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ ही घंटे बाकी मतगणना शुरू होने और उसके परिणाम आने में रह गए हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों में एग्जिट पोल के मुताबिक फिसड्डी बताई जा रही मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते बीएसपी में राष्ट्रीय स्तर पर नए सिरे से जिम्मेदारियां निर्धारित की हैं। बसपा सुप्रीमो की ओर से नई योजना को मूर्त रूप देते हुए अपने भाई आनंद कुमार एवं भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में अहम जिम्मेदारियां दी गई है।
बहुजन समाज पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर अब बस केवल एक कोऑर्डिनेटर के रूप में आकाश आनंद तैनात रहेंगे। रामजी गौतम को इस पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिवों की संख्या भी 5 से बढ़ाकर छह कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...