मंगलवार, 22 मार्च 2022

हादसा: दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुए बचावकर्मी

हादसा: दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुए बचावकर्मी  

अखिलेश पांडेय              
बीजिंग। चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने हादसे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने कहा है, कि बचावकर्मी दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। फ्लाइट ट्रेकिंग वेबसाइट्स के अनुसार विमान करीब एक घंटा हवा में दिखा था। फ्लाइट वूजो प्रांत के टेंग जिले में गिरा है। एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि वुझो के ऊपर उड़ते समय विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था।
मीडिया की खबरों में एक राहत अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि हादसे के दौरान विमान टुकड़े-टुकड़े हो गया। विमान में लगी आग से हादसे की जगह पर मौजूद बांस और पेड़ों में आग लग गई।
हादसे के बाद चाईना ईस्टर्न एयरलाइंस की वेबसाइट ब्लैक एंड व्हाइट हो गई। एयरलाइंस कंपनियां अमूमन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा करती हैं।
पिछले एक दशक के दौरान पूरी दुनिया में चीन की एयरलाइंस इंडस्ट्री का सुरक्षा रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार चीन का एक विमान 2010 में हादसे का शिकार हुआ था। उस समय एक एंबरेयर ई-190 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान में सवार 96 लोगों में से 44 मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...