कैप्टन अमरिंदर ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात की
अमित शर्मा
नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब महज कुछ दिन रह गए हैं। ऐसे में चुनावी नतीजों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, नतीजों से पहले आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बात दें ये मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर ही हुई है। वहीं जब मीडिया ने कैप्टन अमरिंदर से इस मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैंने अमित शाह के साथ सामान्य चर्चा की है। परिणाम आने के बाद ही विस्तृत चर्चा होगी।
साथ ही उन्होंने बताया उन्होंने अमित शाह से पंजाब पर आम चर्चा की है इस बैठक का चुनाव से कोई नाता नहीं। वहीं जब मीडिया ने अमरिंदर से गठबंधन की स्थिति पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, मैं पंडित नहीं हूं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सके। कैप्टन अमरिंदर ने आगे कहा कि, मेरी पार्टी ने अच्छा किया है। बीजेपी ने भी अच्छा किया है। देखते हैं क्या होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.