मंगलवार, 22 मार्च 2022

क्रेयॉन मोटर्स ने एनवी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया

क्रेयॉन मोटर्स ने एनवी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। क्रेयॉन मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपना स्नो+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। अपने पहले प्रोडक्ट को लॉन्च करने के बाद कपंनी ई-मोबिलिटी सॉल्यूशंस पर ध्यान दे रही है। इसी क्रम में क्रेयॉन मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपना अगला प्रोडक्ट क्रेयॉन एनवी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का दूसरा लो-स्पीड प्रीमियम ई-स्कूटर है। और बाजार की मौजूदा प्रीमियम बजट जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
आईये जानते हैं, इसकी कीमत और खासियतों के बारे में क्रेयॉन एनवी की कीमत क्रेयॉन मोटर्स एनवी लो-स्पीड प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 64,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। उत्पाद उपयोगिता को बड़े बूट स्पेस, कीलेस स्टार्ट और रिवर्स असिस्ट के साथ बढ़ाया जाता है।
जिसमें सफेद, काला, नीला और सिल्वर रंग शामिल है। इसकी मोटर और कंट्रोलर पर 24 महीने की वारंटी है। उत्पाद वारंटी कंपनी की नीति के अनुसार है। व्यापक पैमाने पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एनवी ने 100 से अधिक खुदरा स्थानों पर उपलब्ध होगा।
क्रेयॉन मोटर्स कंपनी की गाजियाबाद मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपने स्कूटरों का डिजाइन और निर्माण करती है। 
यह ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक और 150 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस को स्पोर्ट करता है। एनवी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिंगल चार्ज पर 160 किमी तक ले जा सकते हैं, ऐसा कंपनी का दावा है। एनवी ई-स्कूटर चलाने की लागत 14 पैसे प्रति किमी बताई गई है। तकनीकी सुविधाओं में जियो टैगिंग और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं।
स्कूटर में एक डिजिटल स्पीडोमीटर और मोबाइल चार्जिंग भी है। लो-स्पीड में चलने वाली ये स्कूटर उन लोगों के लिए बेहद किफायती है, जो कम दूरी के लिए दोपहिया इस्तेमाल करते हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...