बुधवार, 9 मार्च 2022

ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने 'टोर वर्जन' लॉन्च किया

ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने 'टोर वर्जन' लॉन्च किया    

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने टोर वर्जन ट्विटर लॉन्च किया है। इसे बोलचाल की भाषा में ट्विटर का डार्क वेब वर्जन भी कह सकते हैं। क्योंकि डार्क वेब भी ऐक्सेस टोर के जरिए किया जा सकता है।ये वर्जन टोर ओनियन सर्विस बेस्ड होगा। जो प्राइवेसी प्रोटेक्शन देगा और लोगों को सेंशरशिप से भी बचाएगा।रूस और यूक्रेन वॉर के दौरान कंपनी का फैसला निश्चित तौर पर बैन किए गए ट्विटर को ऐक्सेस करने के काम आएगा। रूस में सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया है और ऐसे में अब ट्विटर के इस कदम से वहां के लोग भी ट्विटर यूज कर पाएंगे।

रूस के अलावा भी दूसरे देशों में जहां ट्विटर बैन है। वहां के लोग भी ट्विटर ऐक्सेस कर पाएंगे। ट्विटर की ये नई अनियन सर्विस एक नए यूआरएल के जरिए ऐक्सेस की जा सकेगी। इसे टोर ब्राउजर से भी ऐक्सेस किया जा सकता है। ट्विटर का ये नया वर्जन कई तरह के प्रोटेक्शन लेयर्स से लैस है। गौरतलब है कि कई ऐसे सर्च इंजन और वेबसाइट्स हैं। जो पहले से ही टोर वर्जन सर्विस प्रोवाइड करते हैं। उदाहरण के तौर पर डक डक गो सर्च इंजन भी ऐसे ही काम करता है। फायदा ये होता है कि आपके और वेबसाइट के बीच किए गए इंट्रैक्शन को कोई भी डिकोड नहीं कर सकता है, इसलिए ये सिक्योर माना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...