लोकसभा में सदस्यों ने सरकार के काम की तारीफ की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लोकसभा में सदस्यों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में सरकार के काम की तारीफ की।लेकिन कहा, कि राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली स्थानीय सड़कों के निर्माण और उनको बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। वाईएसआर कांग्रेस के मारगनी भरत ने राष्ट्रीय राजमार्ग और सडक परिवहन मंत्रालय की 2022-23 के लिए मंत्रालय के नियंत्राधीन अनुदान मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि उनके संसदसीय क्षेत्र में राजानगर जंकशन, ओएनजीसी जंक्शन, कडियापुरमलम जंकशन में हर साल बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए इन जंक्शनों पर फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को राजमार्गों के निर्माण में डिवाडरों पर सोलर पैनल लगाने चाहिए ताकि स्वच्छ ऊर्जा मिले और सडकें भी रोशन हो सकें।
समाजवादी पार्टी के डॉ एस टी हसन ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में कोटद्वार से होकर बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाली सड़क पर फ्लाईओवर बने और सड़क चौड़ी हो। उन्होंने जिम नेशनल पार्क को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। कांग्रेस के सुनील दत्तात्रेय टटकारे ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में रामगढ़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग की संस्तुति है और इस मार्ग पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।लेकिन पुराने पुलों की मरम्मत नहीं की जा रही है।
जनता दल यू के चंद्रश्वर प्रसाद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के हजानाबाद में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 पर काम चल रहा है। सडकों की हालत बहुत खराब है इसलिए दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि सरकार के बहुत प्रयास के बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है। उनका कहना था कि सड़क दुर्घटनाओं में 65 प्रतिशत युवाओं की मौत होती है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जिसमें कमी लाने के संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए जाने चाहिए। कांग्रेस के एम के विष्णु प्रसाद ने कहा कि ‘भारत माला’इस सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है और सरकार का भी कहना है कि इस पर उसका पूरा ध्यान है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस सरकार में भारत माला परियाजना पर महज 35 फीसदी काम ही पूरा हो सका है। दिक्कत यह है कि टेंडर दिए जाते हैं लेकिन ठेकेदार काम ही नहीं कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.