मंगलवार, 22 मार्च 2022

रांची: स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में लगीं आग, काबू पाया

रांची: स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में लगीं आग, काबू पाया   

इकबाल अंसारी         
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कचहरी रोड स्थित स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में मंगलवार सुबह आग लग गई। आनन-फानन में मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कचहरी रोड स्थित बैंक के पांचवे तल्ले पर आग लगी है।
वहीं, मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन सुबह साढ़े 6 बजे तक इमारत से धुआं निकलता रहा। आग की घटना से बैंक को कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...