गूगल ने फूल, मधुमक्खी और गिटार का डूडल बनाया
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। सर्च इंजन गूगल, आज रविवार को फूलों, मधुमक्खी और गिटार का डूडल बनाकर पारसी, नया साल नवरोज मना रहा है। गूगल ने रविवार को अपने डूडल में फूलों पत्तियों पर भिनभिनाती मधुमक्खियां के साथ गिटार के चित्र को उकेर कर पारसी नववर्ष (नवरोज) को दर्शया है।
नवरोज के नाम से जाने जाने वाले इस दिन को नए दिन के रूप में जाना जाता है। पारसी समुदाय के लोग इस दिन को जमशेद नवरोज़ के रूप में मनाते हैं। पश्चिमी और मध्य एशिया में लोग परिवार और प्रियजनों के साथ मिलकर इस परंपरागत त्योहार को मनाते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.