चर्चा का विषय बना हुआ है 5 पैर का मेमना
सुनील श्रीवास्तव
लंदन। ब्रिटेन के एक फार्म में अविश्वसनीय रूप से रेयर डिसऑर्डर के साथ पैदा हुआ एक भेड़ का बच्चा प्रमुख आकर्षण बन गया है। यहां तक कि भेड़ के बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है। नॉर्थम्बरलैंड के मोरपेथ में व्हाइटहाउस फार्म के मालिक ने कहा कि नवजात भेड़ को देखकर वे चकित रह गए क्योंकि उसका पांचवां पैर उसके शरीर से चिपका हुआ था। फार्म के सह-मालिक हीदर होगार्टी ने कहा कि मेमने का जन्म 22 फरवरी को हुआ था। आश्चर्य और खुश होने वाली बात है कि यह अभी भी अच्छी स्थिति में है। होगार्टी ने क्रॉनिकल लाइव को बताया, ‘यह असामान्य है, लेकिन जानवरों में कुछ अलग होता है। दुनियाभर में कई जगह ऐसे जानवर पैदा होते हैं, लेकिन बेहद कम ही बार ऐसा होता है, जब वह जिंदा रह पाते हैं। यह जन्म विशेष है क्योंकि पांच पैरों वाले मेमना अत्यंत दुर्लभ हैं, जो हर साल लगभग एक लाख जानवरों में होते हैं।
होगार्टी को उम्मीद है कि मेमने का जीवन सामान्य होगा लेकिन उनका मानना है कि भविष्य में अतिरिक्त अंग को हटाने की आवश्यकता हो सकती है। होगार्टी ने कहा, ‘हम सोचते हैं कि जब तक यह एक सामान्य जीवन जीने वाला है, हम इसे बस रखेंगे। हम बस इस पर एक मिनट में नजर रख रहे हैं, इसलिए इसे पैर निकालना पड़ सकता है। मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज के अनुसार, पांच पैरों के साथ मेमना का जन्म लगभग एक दशक बाद हुआ। पिछले वाले को क्विंटो कहा जाता था। होगार्टी ने कहा, ‘हमारे पास एक मेमना नौ साल पहले था लेकिन उसका पैर उसके पेट के केंद्र में था, जबकि यह कंधे से बाहर आता है और जमीन तक नहीं पहुंचता। जब नया मेमना पैदा हुआ था तो मैं सोच रहा था कि यह क्विंटो का पुनर्जन्म है। वह पैदा हुई थी अप्रैल फूल्स डे पर और लोगों ने सोचा कि हमने इसे एक मजाक के रूप में अटैच कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.