गुरुवार, 17 मार्च 2022

राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया: सीएम

राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया: सीएम  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया है और उनके समकक्ष भगवंत मान तथा उनके मंत्री अब पंजाब में एक ईमानदार सरकार चलाएंगे। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर 23 मार्च को एक व्हाट्स ऐप नंबर जारी करने की मुख्यमंत्री भगवंत मान की घोषणा का स्वागत किया। मान ने एलान किया है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो लोग इस नंबर पर बातचीत की रिकॉर्डिंग साझा कर सकते हैं। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”अगली बार, यदि कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो इनकार नहीं करें। अपना मोबाइल फोन निकालिए और इसे रिकार्ड कर उस नंबर पर भेज दीजिए, जो जारी किया जाएगा। यह उनका (मान का) व्यक्तिगत व्हाट्स ऐप नंबर होगा।केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में 49 दिनों वाली अपनी पहली सरकार के दौरान इसी तरह का कदम उठाया था। 
उन्होंने कहा ही कहा कि जब मैंने पहली बार सरकार बनाई थी, तो मैंने भी एक व्हाट्स ऐप नंबर जारी किया था और उन 49 दिनों के दौरान, हमने 30-32 अधिकारियों को जेल भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। दिल्ली में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया गया और फोन आम आदमी को सशक्त करने का सबसे बड़ा औजार बन गया।’

केजरीवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने बाद में एक आदेश जारी किया और भ्रष्टाचार रोधी शाखा को आप सरकार से छीन लिया था। उन्होंने कहा, ”देश की आजादी को 75 साल हो गये हैं, लेकिन हमें अब तक रिश्वत देना पड़ता है। सभी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है, जो एक ईमानदार सरकार चला रही है। मैं और मेरे मंत्री, मान और उनके मंत्री भ्रष्ट नहीं हैं। हम ‘हफ्ता’ नहीं चाहते। जिस तरह हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया, हम पंजाब में भी उसी तरह से भ्रष्टाचार का उन्मूलन कर देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...