मन की बात, पीएम ने सभी भारतीयों को बधाई दी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” में भारी बहुमत से सरकार बनाने पर बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उपलब्धि के लिए सभी भारतीयों को बधाई दी और कहा, “पिछले हफ्ते, भारत ने 400 अरब डॉलर, यानी 30 लाख करोड़ रुपये का निर्यात लक्ष्य हासिल किया है। पहले तो यह अर्थव्यवस्था से जुड़ा मामला है, लेकिन इससे भी ज्यादा अर्थव्यवस्था, यह भारत की क्षमता और क्षमता से अधिक संबंधित है। इसका मतलब है कि दुनिया में भारतीय सामानों की मांग बढ़ रही है।
उन्होंने कहा, “भारत आर्थिक प्रगति की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। जब हर भारतीय को ‘वोकल फॉर लोकल’ मिल जाए, तो लोकल को ग्लोबल होने में देर नहीं लगती है।
अप्रैल-22 मार्च, 2021-22 के दौरान निर्यात 37 प्रतिशत बढ़कर 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 2020-21 में 292 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। पहली बार, भारत का व्यापारिक निर्यात एक वित्तीय वर्ष में 400 बिलियन अमरीकी डालर को पार कर गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.