सोमवार, 14 मार्च 2022

पश्चिमी देशों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा: रूस

पश्चिमी देशों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा: रूस   

अखिलेश पांडेय   
कीव/मास्को। रूस जल्द ही पश्चिमी देशों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा करेगा। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई रियाबकोव ने कहा है कि सूची तैयार है और जल्द ही उसे सार्वजनिक किया जाएगा। मीडिया से बातचीत में रियाबकोव ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि यूक्रेन पर अमेरिका बातचीत करने की तैयारी में है। उन्होंने यूक्रेन को हथियार देने के लिए अमेरिका को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि ये हथियार रूसी सेना के लिए वैध लक्ष्य बन जाएंगे।
आपको बता दें कि रूस ने पिछले महीने की 24 तारीख को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की थी और फिलहाल, इसके बंद होने की कोई संभावना भी नहीं दिखाई दे रही है।
रूस के खिलाफ हेट स्पीच की नीति में बदलाव का फेसबुक ने किया बचाव।
न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, यूक्रेन पर हमले के बाद फेसबुक पर रूस के खिलाफ ‘रूसी आक्रमणकारियों को मौत’ जैसे शब्द लिखने और हेट स्पीच को लेकर इसकी मूल कंपनी मेटा ने अपनी नीति में बदलाव का बचाव किया है। मेटा ने कहा है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण हमने अस्थायी रूप से राजनीतिक अभिव्यक्ति के लिए कुछ नियमों में ढील दी है। कंपनी ने कहा है कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि हमने महसूस किया है कि इस केस में ‘रूसी सैनिकों’ का इस्तेमाल रूसी सेना के लिए एक प्राक्सी के रूप में किया जा रहा है।हेट स्पीच पालिसी रूसियों पर हमले को प्रतिबंधित करती है। इसको लेकर रूस ने मेटा के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू किया है। रूसी अभियोजकों ने अदालत से मेटा को चरमपंथी संगठन घोषित करने की मांग की है। रूसी संचार नियामक ने मेटा के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म को भी 14 मार्च से प्रतिबंधित करने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...