शनिवार, 26 मार्च 2022

डीएम खत्री ने मेजा खास का औचक निरीक्षण किया

डीएम खत्री ने मेजा खास का औचक निरीक्षण किया    

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शनिवार को 'गोवंश आश्रय स्थल' मेजा खास का औचक निरीक्षण किया। जिसमें साफ- सफाई के अभाव में गंदगी पाई गई। लापरवाही को लेकर डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव अमरनाथ वर्मा को फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी। उन्होंने देखा की ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बड़ी लापरवाही करते हुए गोवंश का गोबर और मिट्टी दोनों एक साथ मिले हुए देखकर डीएम भड़क उठे और उन्होंने कहा कि आगे से गोबर अलग और मिट्टी अलग रखा जाए। 
बड़ी लापरवाही को देखकर डीएम ने खंड विकास अधिकारी मेजा ब्रह्मपाल सिंह से ग्राम सचिव को सस्पेंड करने की बात कही तो उन्होंने एक मौका देने का निवेदन किया। डीएम ने रखरखाव को देखते हुए मवेशियों को चारा के लिए भूसे के कमरे में जाकर के भूसा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने सबसे पहले साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए ग्राम सचिव को फटकार लगाई। वही उन्हें इस लापरवाही के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी। बता दें कि जिलाधिकारी  प्रयागराज दोपहर लगभग 2 बजे के करीब गोवंश आश्रय स्थल मेजा खास पहुंचकर सबसे पहले साफ सफाई का निरीक्षण किया। जहां गंदगी को देखकर के भड़क उठे।
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए प्रतिदिन सफाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मवेशियों के लिए पानी और चारे के लिए की व्यवस्था का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा करना पुण्य का काम है।
गोबर और मिट्टी को एक साथ देख कर के डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम सचिव को फटकार लगाई और उन्हें सस्पेंड करने की बात कही। खंड विकास अधिकारी मेजा ब्रह्म पाल सिंह के निवेदन पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इस मौके पर उपजिलाधकारी मेजा विनोद पांडेय भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...