परिवहन मंत्री ने 'बस स्टैंड' का औचक निरीक्षण किया
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। पंजाब में आप की जीत का असर हरियाणा पर भी दिखना शुरू हो गया है। हरियाणा की भाजपा सरकार के मंत्री भी अब एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने 'सोहाना बस स्टैंड' का औचक निरीक्षण किया। मंत्री के अचानक बस अड्डा पर पहुंचने पर कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। मंत्री ने बस स्टैंड पर कर्मचारियों की हाजिरी चैक की तो सोहाना बस स्टैंड का स्टेशन सुपर वाइजर और एक सब इंस्पेक्टर मिले गैर हाजिर मिले।
इस पर परिवहन मंत्री ने खुद रजिस्टर में उनकी गैर हाजिरी भरी। मंत्री ने बस स्टैंड पर मौजूद एक यात्री से पूछा कि आपने कहां जाना है। इस पर यात्री ने कहा कि नूंह की बस का इंतजार कर रहा है। मंत्री ने कर्मचारी को बुलाकर पूछा कि नूंह की बस का समय कितने बजे का है। तब कर्मचारी ने बताया कि 11 बजे का है। मंत्री ने कहा कि एक घंटे की देरी के बाद भी बस नहीं आई। इस पर मंत्री ने कहा कि जांच करके रिपोर्ट दें कि एक घंटे की देरी के बाद भी बस क्यों नहीं आई। मंत्री ने कर्मचारी को लताड़ लगाते हुए कहा कि 70 हजार रुपए तनख्वाह ले रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.