मैसेज फीचर को यूजफुल बनाने पर काम: व्हाट्सएप
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स टेस्ट करता रहता है, जिससे यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके। व्हाट्सएप अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को और भी ज्यादा यूजफुल बनाने पर काम कर रहा है।
नए फीचर के बाद व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज को आप चाहें तो डिसअपीयर होने से रोक भी सकेंगे। कुल मिलकार व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर मिल सकता है, जिसके बाद गलती से डिसअपीयर हुए मैसेज को रेस्क्यू कर सकेंगे।
व्हाट्सएप पर इस नए फीचर को टेस्ट करते हुए स्पॉट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स डिसअपीयर मैसेज को रेस्क्यू कर सकेंगे। दरअसल, कई बार हम किसी जरूरी मैसेज को डिसअपीयरिंग मैसेज इनेबल रखते हुए सेंड कर देते हैं। ऐसे में यह मैसेज एक स्पेसिफिक वक्त के बाद डिलीट हो जाता है। व्हाट्सएप इस दिक्कत को दूर करने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स गलती से भेजे गए डिसअपीयरिंग मैसेज को रेस्क्यू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फीचर 'किप द डिसअपीयरिंग मैसेज' के नाम से आएगा। वाबेटेनफो ने इसकी जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप ऐसे फीचर को विकसित कर रहा है, जिसकी मदद से स्पेसिफिक मैसेज को चैट में रखा जा सकता है।
टिप्स्टर की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जब आप कोई डिसअपीयरिंग मैसेज भेजेंगे, तो आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप इस मैसेज को चैट में रखना चाहते हैं।अगर आपने पहले से डिसअपरीयरिंग मैसेज सेव कर रखा है, तो इसे डिसकार्ड कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो यह फीचर अभी अर्ली स्टेज पर है, इसलिए साफ नहीं है कि यह अब तक लॉन्च होगा। रिलीज होने से पहले इसमें कई बदलाव हो सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.