सोनिया को नेता चुनने के लिए अधिकृत किया
इकबाल अंसारी
पणजी। गोवा में कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को उसका नेता चुनने के लिए अधिकृत किया। नवगठित विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के दौरान विपक्ष के चेंबर में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए बुलाई गई बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं। गोवा में कांग्रेस की करारी हार के बाद गिरीश चोडनकर ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद किसी को भी पार्टी अध्यक्ष नहीं चुना गया है। गोवा के अलावा कांग्रेस को फरवरी-मार्च 2022 के विधानसभा चुनावों में चार अन्य राज्यों में भी हार का सामना करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में जहां भाजपा ने सरकार बनाई, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सत्ता हासिल की। विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने श्री चोडनकर सहित पांचों राज्यों के पार्टी अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.