युवक ने बीटेक की छात्रा पर चाकू से हमला किया
संदीप मिश्र
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के कांठ रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के बाहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक, युवक ने बीटेक की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें आरोपी ने युक्ति पर कई वार किए हैं, हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा युवती का ऑपरेशन किया गया है, पुलिस ने युवती पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के चाउ की बस्ती की रहने वाली बीटेक की छात्रा आकृति सक्सैना आज अपनी फ्रेंड से मिलने एमडीए के लिए जा रही थी। तभी पड़ोस का रहने वाला देवराज उसका पीछा कर रहा था। तभी मौका देख उसने आकृति को बातचीत करने के बहाने रेस्टोरेंट में बुला लिया। वहां पर उसने छात्रा को प्रपोज किया। छात्रा ने उसके प्रपोजल को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। छात्रा के प्रपोजल से इंकार सुनकर आरोपी देवराज आग बबूला हो गया। उसने छात्रा को चाकू से गोदना शुरू कर दिया। तभी छात्रा की मित्रों ने उसे जैसे तैसे करके मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तो वही इस संबंध में छात्रा के चाचा मनोज सक्सेना ने कहा कि मेरी भतीजी एमडीए में अपनी फ्रेंड से मिलने जा रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.