बुधवार, 9 मार्च 2022

सुष्मिता ने एक्ट्रेस के तौर पर विश्व में पहचान बनाई

सुष्मिता ने एक्ट्रेस के तौर पर विश्व में पहचान बनाई   

कविता गर्ग      

मुंबई। सुष्मिता सेन ने एक मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर ना सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व में पहचान बनाई है। उनको ग्लैमर वर्ल्ड में तकरीबन तीन दशक का समय हो गया है। सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 18 साल की उम्र में इस खिताब को जीतने वाली को पहली भारतीय थीं। इस खिताब को जीतने के 28 साल बाद उन्होंने बताया है कि फाइनल राउंड में एक सवाल को वो ठीक से समझ नहीं सकी थीं क्योंकि वो काफी मुश्किल अंग्रेजी में पूछा गया था।

सुष्‍म‍िता सेन ने अपनी बेटी अलीशा के स्‍कूल मैगजीन के लिए एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पढ़ाई हिन्दी मीडियम स्कूल से हुई है और शुरू में उनकी इंग्लिश बहुत अच्छी नहीं थी। ऐसे में जब 18 साल की उम्र में वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल हुईं तो एक मौका ऐसा भी आया जब उनको सवाल ही समझ नहीं आया था क्योंकि वो काफी मुश्किल अंग्रेजी में था। सुष्‍म‍िता ने बताया कि मिस यूनिवर्स फाइनल राउंड में उनसे पूछा गया था कि एक महिला होने का एसेंस (सार) क्या है? जवाब में सुष्‍म‍िता ने कहा, एक महिला होना ही अपने आप में गॉड गिफ्ट है। बच्चे का जन्‍म मां से ही होता है, जो एक महिला होती हे। वह पुरुषों को यह दिखाती और समझाती है कि देखभाल करना, शेयर करना और प्यार करना क्या है। मेरे लिए एक महिला होने का यही मतलब है।

सुष्‍म‍िता सेन ने आगे कहा, मैं एक हिंदी मीडयम स्‍कूल में पढ़ी हूं, उन दिनों मुझे अच्छी अंग्रेजी नहीं आती थी। मुझे नहीं पता कि मैंने तब सवाल में पूछे गए ‘एसेंस ऑफ वुमन’ का मतलब कैसे समझा और उसका जवाब कैसे दिया। मुझे लगता है कि उस वक्‍त अच्छी किस्मत से मैं ये जवाब दे पाई। सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 18 साल की उम्र में इस खिताब को जीतने के बाद साल 1996 में ने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस कदम रखा था। 1996 में दस्तक रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। कई हिट फिल्में उनके नाम पर हैं। बता दें कि सुष्मिता की दो बेटियां रिनी और अलीशा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...