गुरुवार, 17 मार्च 2022

जिला महापौर द्वारा पिचकारी, रंग आदि चीजें वितरित

जिला महापौर द्वारा पिचकारी, रंग आदि चीजें वितरित   

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। बृहस्पतिवार को प्रयागराज के माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता, रंगों का त्योहार 'होली' की पूर्व संध्या पर होलिका दहन के अवसर पर अपनी पुत्री जान्हवी गुप्ता के साथ बाबा का बाग दरियाबाद मलिन बस्ती एवं वृंदा प्रसाद अनाथालय, कटघर में जाकर उन्होंने गरीब एवं असहायों बच्चो को पिचकारी, रंग, गुब्बारे, मिठाई, टोपी आदि चीजें वितरित कर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष किशोरिलाल जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि नीरज टण्डन, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा स्वाति गुप्ता, मण्डल महामंत्री परमानंद वर्मा, मण्डल मंत्री, रोहित भारती आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...