गाजियाबाद: मैक्सिलोफेशियल केयर यूनिट का उद्घाटन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, नेहरू नगर, गाजियाबाद में महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव की पुजा अर्चना के साथ अत्याधुनिक डेंटल और मैक्सिलोफेशियल केयर यूनिट का उद्घाटन किया गया। पूजा समारोह में समूह निदेशक, डॉ शशि अरोड़ा और डॉ रजत अरोड़ा के साथ चिकित्सा निदेशक, डॉ पी.एल. करिहोलु भी शामिल थे। इसके बाद डॉ मधु रायकवार, उप महानिदेशक, डीजीएचएस और नरेंद्र कुमार, आईएएस (सेवानिवृत्त) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन समारोह किया गया। नवसृजित दंत चिकित्सा विभाग के पास सभी नई और आधुनिक दंत चिकित्सा मशीनें हैं जो दांत व मसूड़ों से संबन्धित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करने में सक्षम हैं। यहाँ तैनात सभी दंत चिकित्सक अनुभवी हैं और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं और सभी दंत-सौंदर्य और दर्द-रहित ऑपरेशन तथा इलाज करने में सक्षम हैं।
दंत शल्य चिकित्सा प्रक्रियाएँ...
दंत चिकित्सा विभाग के एचओडी डॉ अभिषेक सिंह (ऑर्थोडोन्टिस्ट) ने बताया कि दंत चिकित्सा विभाग में अब सभी सुविधाएँ हैं और बुनियादी से लेकर प्रीमियम तक सभी तरह की दंत प्रक्रियाएँ की जा रही हैं। दीप प्रज्ज्वलित समारोह के बाद डॉ रजत अरोड़ा, समूह निदेशक, यशोदा अस्पताल ने विभिन्न दंत प्रक्रियाओं में रियायतों के साथ पूर्ण नि:शुल्क दंत जाँच शिविर का आयोजन किया जो 1 मार्च से 7 मार्च तक एक सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर का प्राथमिक उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सस्ती कीमत पर प्रीमियम दंत चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करना और वितरित करना है।
उन्होंने यह भी बताया कि उनका शिविर भारत के प्रत्येक नागरिक को सुलभ और जवाबदेह स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की सख्त जरूरत के चलते हमारी ओर से एक छोटी-सी पहल है। हमारा लक्ष्य भविष्य में और व्यापक पैमाने पर ऐसे कई और शिविर आयोजित करना है, जिसमें देश भर में अधिक लोगों और स्थानों को शामिल किया जाए। यूनिट में डॉ अभिषेक सिंह समेत 3 और अनुभवी डेंटिस्ट्स डॉ चंद्रशेखर, डॉ वैभव भाटी एवं डॉ दीप्ति कोटनाला शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.