मंगलवार, 15 मार्च 2022

नामांकन: सपा ने विजय को प्रत्‍याशी घोषित किया

नामांकन: सपा ने विजय को प्रत्‍याशी घोषित किया    

संदीप मिश्र      
प्रतापगढ़। यूपी विधान परिषद सदस्य पद के लिए राजनीतिक दलों की ओर से नामों की घोषणा को लेकर लोगों में उत्‍सुकता बनी है। कौन पार्टी किसे उम्‍मीदवार बनाएगी, इसकी कयास भी लगाई जा रही है। इसी बीच मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ में उम्‍मीदवारों के कयास पर विराम लगाया। सपा ने विजय यादव को प्रत्‍याशी घोषित किया है। इसकी पुष्टि सपा के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने की। विजय यादव इस समय जिला पंचायत सदस्य हैं। एलएलसी के नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई है। यूपी एमएलसी चुनाव 2022 के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी हुई थी। प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से अक्षय प्रताप सिंह ने नामांकन किया था। 
सपा, भाजपा में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन चल रहा था। भाजपा में अभी प्रत्याशी के चयन को लेकर मंथन चल रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने बताया कि आज शाम तक प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है। उधर सपा के प्रतापगढ़ जिला अध्‍यक्ष छविनाथ यादव ने बताया कि विजय यादव को पार्टी नेतृत्व ने यहां का प्रत्याशी घोषित किया है। विधान परिषद सदस्य के चुनाव की बेला आ गई है। भले ही यह चुनाव आम वोटर के वोट से नहीं होगा, पर पंचायत प्रतिनिधियों की मजबूत सहभागिता होने से लोगों से जुड़ा जरूर है। यह भी जनरुचि का चुनाव है। प्रतापगढ़ में चुनाव का माहौल धीरे-धीरे गरमाने लगा है। सपा के सामने अपनी कामयाबी की यात्रा को जारी रखने की चुनौती है। उसमें भी उम्मीदवारों की रैंकिंग हो रही है। कांग्रेस व बसपा का रुख अभी कुछ पता नहीं चला है कि वह क्या करती हैं। बाकी दलों में उम्मीदवारों के नाम के पैनल बन रहे हैं। एक नाम पर मुहर लगनी है। 
वह नाम किसका होगा, इस पर सब टकटकी लगाए हैं। भाजपा के कई नेता, पूर्व विधायक, हारे हुए उम्मीदवार स्तर के लोग संगठन के रास्ते टिकट तक पहुंचने में लगे हैं। इधर एक बार फिर से प्रशासन के सामने चुनाव की चुनौती आ गई है। हैं। वोटर चिह्नित होने से इसमें प्रशासन की रणनीति भी कुछ अलग होगी। उसे आचार संहिता का पालन भी कराना है। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने की तैयारी है। प्रतापढ़ के एडीएम मुकेश चंद्रा का कहना है कि एमएलसी की एक सीट के लिए चुनाव कराया जाना है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी ब्लाकों में व जिला पंचायत में मतदान कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...