शनिवार, 12 मार्च 2022

एक्ट्रेस उर्वशी ने सुपरहिट गाना 'हुआ' है, साझा किया

एक्ट्रेस उर्वशी ने सुपरहिट गाना 'हुआ' है, साझा किया  

कविता गर्ग      
मुंबई। तंजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का सुपरहिट गाना 'हुआ है, आज पहली बार' पर लिप सिंक किया है।
किली पॉल अक्सर बॉलीवुड के गानों पर लिप-सिंक करते हुए अपना वीडियो साझा करते हुवे दिखाई देते हे। इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। जिसमें उन्होंने उर्वशी रौतेला की फिल्म सनम रे का गाना 'हुआ है, आज पहली बार' पर लिप सिंक किया है।
गौरतलब है कि किली पॉल और उनकी बहन नीमा वीडियो पोस्ट करके लाखों भारतीयों का दिल जीता है, जिसमें वे भारतीय फिल्मों के गानों के साथ लिप-सिंक करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...