पुलिस अधीक्षक ने थाने का औचक निरीक्षण किया
गणेश साहू
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक ने चरवा थाने का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए घटनाओं के खुलासे में तेजी लाने अपराधियों पर कार्यवाही करने के साथ-साथ फरियादियों को तत्काल न्याय देने का निर्देश दिया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सोमवार को थाना चरवा का औचक निरीक्षण किया। साथ ही कार्यालय में रखे संबंधित अभिलेखों के रख-रखाव और अपराध नियंत्रण व विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया और कहा कि पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीड़ितों की समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधीनस्थों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटनाओं के खुलासे में पुलिस कर्मी तेजी लाएं और संगठित अपराधों के धंधे में लिप्त लोगों पर कठोर कार्यवाही कर संगठित अपराध के धंधे को पूर्ण रूप से बंद कराए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.