सोमवार, 21 मार्च 2022

एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर लीकेज हुआ अमोनिया

एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर लीकेज हुआ अमोनिया 

सुनील श्रीवास्तव      
कीव/मास्को। रूसी सेना की ओर से यूक्रेन के सूमी के एक केमिकल प्लांट पर की गई एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर अमोनिया लीकेज हो गया है। जिसके चलते भगदड़ मच गई है और प्लांट के 5 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को अपने घर एवं मकान आदि छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गया है। उधर शॉपिंग मॉल पर की गई बमबारी में छह लोगों की मौत हो गई है। एक आदमी को मलबे के भीतर से जिंदा निकाला गया है।
रूस एवं यूक्रेन के मध्य चल रही जंग के 26 वें दिन आज रूसी सेना के हमले से सूमी के एक केमिकल प्लांट में अमोनिया गैस लीकेज हो गई है। जिसके चलते इलाके में भगदड़ का माहौल व्याप्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से प्लांट के 5 किलोमीटर के दायरे के भीतर रहने वाले लोगों को अपने घर मकान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाने के लिए कहा गया है। रूस के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित एक शॉपिंग मॉल पर एयर स्ट्राइक कर दी। बमबारी की इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। राहत एवं बचाव दल ने मलबे से यूक्रेनी एम एजेंसी सर्विस के एक आदमी को जिंदा निकाल लिया है।
मारियुपोल शहर पर फाइनल कब्जे के लिए रूस की तरफ से दी गई सरेंडर की डेडलाइन खत्म हो गई है। रॉयटर्स के मुताबिक, रूस ने रविवार रात को मारियुपोल एडमिनिस्ट्रेशन को सरेंडर के लिए मॉस्को के समय के हिसाब से सुबह 5 बजे (भारतीय समय अनुसार सुबह 8 बजे) की डेडलाइन दी थी। हालांकि, यूक्रेन ने सरेंडर के इस प्रस्ताव को पहले ही ठुकरा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...