श्रीनगर के लिए नई उड़ान शुरू करने की घोषणा
इकबाल अंसारी
श्रीनगर। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होते ही अब नए-नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने 27 मार्च से रायपुर से श्रीनगर के लिए नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यह फ्लाइट व्हाया दिल्ली होकर श्रीनगर जाएगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से आम यात्रियों के साथ ही व्यापार-उद्योग जगत को भी फायदा पहुंचेगा। कोरोना संक्रमण कम होते ही अब रायपुर विमानतल से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही उड़ानों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी हुई है।
ट्रैवल्स कारोबारी कीर्ति व्यास ने बताया कि फ्लाइट क्रमांक 6ई0204 श्रीनगर से सुबह 9:35 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई6081 रायपुर से दोपहर 2:20 बजे उड़ान भरेगी और शाम 6:25 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। यह फ्लाइट वाया दिल्ली होकर उड़ान भरेगी।
व्यापारिक संगठनों की ओर से लगातार रायपुर से जयपुर और वाराणसी के लिए भी उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए विमानन कंपनियों को प्रस्ताव भी भेजा गया है। व्यापारिक संगठन कैट का कहना है कि वाराणसी व जयपुर उड़ान शुरू होने से छत्तीसगढ़ में व्यापार-उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा। साथ ही आम यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11 महीने में ही रायपुर से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इन 11 महीनों में रायपुर विमानतल से 12 लाख से अधिक हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है। इसके साथ ही उड़ानों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में हवाई यात्रियों की आवाजाही में और बढ़ोतरी हो गई है। कोरोना प्रभाव के कारण इस वर्ष जनवरी फरवरी में हवाई यात्रियों की संख्या घटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.