डीएम व अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया
बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने राजकीय इंटर कॉलेज तथा श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया। राजकीय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में चित्रकला विषय की परीक्षा हो रही थी। इसमें कुल 372 में से 307 छात्र उपस्थित रहे तथा 65 छात्र अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में भूगोल विषय की परीक्षा हो रही थी। इसमें 24 में 23 छात्र उपस्थित थे तथा 1 अनुपस्थित पाया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो रही है। श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की चित्रकला विषय में 301 में 289 छात्र उपस्थित रहे तथा 12 छात्र अनुपस्थित रहें। इंटरमीडिएट में भूगोल विषय में 42 में 39 छात्र उपस्थित रहे तथा 3 छात्र अनुपस्थित पाया गया। प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने अधिकारियों को कक्षाओं का निरीक्षण कराया तथा अवगत कराया की परीक्षा शुचिता पूर्ण कराई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.