मंगलवार, 15 मार्च 2022

उप डीएम की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक

उप डीएम की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक       

अरविंद कुमार मौर्य       
कौशाम्बी। होली और शब-ए-बारात के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से करारी थाने में उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर से कहा है कि होली और सब्बेरात का त्यौहार भाईचारे अमन चैन से मनाए। किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना करें उन्होंने कहा कि परंपरागत तरीके से जहाँ होलिका दहन होता है। वही, होलिका दहन होगा।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि उत्पात मचाने वालों कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान सभासद करारी कस्बे के मौलाना व मौलवी को शब-ए-बारात व होली के त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी सुभाष कुमार यादव, ग्राम प्रधान रमेश मौर्य अदिलपुर, सुघर यादव पारा, हसनपुर सभासद सुएब अजलम, गुलाम मुस्तफ़ा, इमरान मौलाना, अजी, उबैस मौलाना सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...