मुनमुन का 'सिजलिंग डांस' मूव्स इंटरनेट पर वायरल
कविता गर्ग
मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' रविवार को हर घर में देखा जाने वाला एक टॉप टीवी शो में से एक है। इस सीरियल के हर कलाकार ने अपने फैंस के दिलो में एक अलग सी जगह बना ली है। वहीं इस शो से रातों-रात स्टार बनी मुनमुन दत्ता यूं तो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शो मे बबिता का किरदार निभाती मुनमुन दत्ता की हर एक अदाओं पर दर्शक दिल हार जाते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें मुनमुन दत्ता के सिजलिंग डांस मूव्स इंटरनेट पर तबाही मचा चुके हैं। उनकी दमदार कातिलाना अदाओं ने इंटरनेट पर बिजलियां गिरा दी हैं। फैंस इनकी तस्वीरों पर धड़ाधड़ लाइक व कमेंट की बरसात कर रहे हैं और मुनमुन को अपना ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं।
इस वीडियो में मुनमुन ग्रीन स्पार्कली ड्रेस पहने खुले बालों और अट्रैक्टिव मेकअप के साथ कमर लचकाती दिखाई दी हैं। बता दें इन दिनों मुनमुन का यह सॉन्ग फेवरेट बना हुआ है। तमन्ना भाटिया और बादशाह के इस गाने को बबीता जी का खूब प्यार मिल रहा है। तबाही गाने पर तबाही मचाती मुनमुन दत्ता कातिलाना लग रही हैं। साथ ही वह अपने घर के हर एक कोने पर इस गाने को शूट करती नजर आई है। थाई स्लट ड्रेस पहने, बिखरे बालों के साथ वो कातिलाना अदाओं का भी जादू चला रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.