शनिवार, 5 मार्च 2022

सीएम योगी ने 'बीजेपी' की बंपर जीत का दावा किया

सीएम योगी ने 'बीजेपी' की बंपर जीत का दावा किया   

संदीप मिश्र     

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव व आखिरी चरण की ओर है। जिसमें 7 मार्च को वोटिंग होनी है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में परचम फहराने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए अपने विकास कार्य का गुणगान कर रही है तो विपक्ष दल बेरोजारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। बड़े नेता 6 चरणों के चुनाव को लेकर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में चुनाव प्रचार में कहा कि बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया। दरअसल, उन्होंने कहा कि रुझान बताते हैं कि बीजेपी का स्कोर पौने 300 पार कर चुका है। उन्होंने चंदौली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आएंगे तब पूर प्रदेश में सिर्फ बीजेपी ही दिखाई देगी और इस भय से एसपी-बीएसपी के कई नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग करनी शुरू कर दी है।

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन बीजेपी सरकार ने चारों ओर शिक्षा-कौशल का विकास किया है। चंदौली के चकिया में दो राजकीय आईटीआई व सैयदराजा में महामाया पॉलीटेक्निक और राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना से युवाओं को तकनीकी व उच्च शिक्षा से जुड़ने का आसान माध्यम मिला है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर समाज हमारी प्राथमिकता है। चंदौली में बाढ़ की समस्या पर को लेकर सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और बाढ़ परियोजनाओं के विकास हेतु संकल्पबद्ध है। हमने चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र में नौगढ़ बांध का पुनरुद्धार कर इसी संकल्प को और सशक्त किया है। जन-जन की खुशहाली हेतु हम लगातार काम कर रहे हैं। चंदौली के ‘ब्लैक राइस’ के बारे में सीएम ने कहा कि इसे वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने हेतु भाजपा सरकार ने अनेक सराहनीय प्रयास किये हैं। इससे ब्लैक राइस की खेती कर रहे चंदौली के किसानों की आय में वृद्धि हुई है और उनका जीवन सुगम हुआ है। उन्होने कहा कि ‘किसान-कल्याण’ हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...