कौशाम्बी: उदयन सभागार में डीएम की बैठक संपन्न
शशिभूषण सिंह
कौशाम्बी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इंटर परीक्षा वर्ष-2022 को नकल विहीन/सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर के सम्राट उदयन सभागार में जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में केन्द्र व्यवस्थापकों तथा स्टैटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जायें। सभी सम्बन्धित अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें, किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जायें। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी नियमों एवं निर्देशों का अक्षरशः सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायें। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने विद्यालयों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही सभी परीक्षा कक्षों में सी.सी.टी.वी की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा दिनांक 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जायेंगी। जनपद में कुल 80 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 03 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 04 सचल दल नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हाईस्कूल में कुल 23361 परीक्षार्थी एवं इंटर में कुल 19143 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि 08 संवेदनशील एवं 06 अति संवदेनशील परीक्षा केन्द्र हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.