मशहूर शायर मुनव्वर की तबीयत खराब, इलाज जारी
संदीप मिश्र
लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होने पर उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाने का ऐलान किया था। यूपी चुनाव के नतीजों से पहले ही मुनव्वर राना बीमार पड़ गए हैं। रुझानों में जब यूपी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।
जानकारी के अनुसार, उनकी तीन दिन से तबीयत खराब है और वह घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। रुझानों में चूंकि यूपी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुनव्वर राना अपने वादे पर कायम रहेंगे। बीते दिनों उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि अगर राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। कि पांच साल में तो हम बच गए, मगर अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही है, लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता।बीजेपी के नेता पलायन करने वाले को पश्चिम यूपी में तलाश रहे है, मगर मैं यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए, मुझसे कोई नहीं मिल रहा।मैं इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो करांची चले गए। उन्होंने भाजपा की जीत पर यूपी छोड़ने की घोषणा की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.